सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन आज दिनांक 07.01.2025 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के (नियम-22 (1) के अन्तर्गत प्ररूप-16 पर समस्त पदाभिहित स्थलों / मतदान स्थलों, मतदाता पंजीकरण केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों, तहसील कार्यालयों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय पर विधिवत् रूप से करा दिया गया है।
इस संबंध में अवगत कराना है कि जिन मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित कराने हेतु अपना आवेदन प्रारूप-6 भरकर दिया गया है या जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, अथवा बाहर चले गये हैं व डबल नाम है का नाम प्रारूप-7 भरकर निर्वाचक नामावली से नाम अपमार्जित कराने तथा मतदाता सूची में विद्यमान किसी भी प्रविष्टि में अपेक्षित संशोधन के लिए प्रारूप-8 पर आवेदन किया गया है वह मतदाता दिनांक 07 जनवरी, 2025 से एक सप्ताह तक समय प्रातः 10:00 बजे से 04:00 बजे सायं तक संबंधित पदाभिहित स्थल / मतदान केन्द्र या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों, तहसील कार्यालयों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचक नामावली में निःशुल्क देखने के लिए उपलब्ध रहेगी।
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)
/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, फिरोजाबाद।