प्रेस नोट थाना उत्तर दिनांक 02-01-2025 जनपद फिरोजाबाद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम व सर्विलांस टीम द्वारा विगत 08 वर्ष से गुमशुदा व्यक्ति को अथक प्रयास के बाद बाबा जी के भेष में सकशुल किया बरामद ।

दिनांक 29.08.2016 को थाना उत्तर पर आवेदक श्री अशोक बाबू अग्रवाल पुत्र स्व0श्री शिव प्रसाद अग्रवाल नि0 551, संगम लॉज वाली गली गाँधीपार्क थाना उत्तर फिरोजाबाद द्वारा अपने पुत्र सचिन अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल निवासी उपरोक्त के घर से चले जाने तथा कोई जानकारी नहीं होंने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी थी । उक्त गुमशुदगी के सम्बन्ध में जाँच अधिकारी द्वारा जाँच की जा रही थी । तदोपरान्त दिनांक 08.01.2024 को गुमशुदा व्यक्ति सचिन अग्रवाल की पत्नी द्वारा अपने पति सचिन अग्रवाल को गायब कर देना तथा अनुचित रूप से छिपाकर रखने के सम्बन्ध में अपने ससुर श्री अशोक बाबू अग्रवाल व जेठ नितिन अग्रवाल के विरूद्ध मु0अ0सं0 17/2024 धारा 365 भादवि दर्ज कराया ।
मुकदमा उपरोक्त में गुमशुदा/अपह्त सचिन अग्रवाल की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा निर्देशित किया गया । तत्पश्चात मुकदमा उपरोक्त में उक्त अपह्त/गुमशुदा की तलाश की जा रही थी तथा लगातार सर्विलांस सेल टीम से मदद ली जा रही थी तदोपरान्त कडी मेहनत व लग्नशीलता व सुरागरसी पतारसी से गुमशुदा व्यक्ति/अपह्त सचिन अग्रवाल उर्फ सीताराम दास पुत्र अशोक अग्रवाल निवासी सुभाष नगर गली न0-10 संगम लाज वाली गली गाँधी पार्क थाना उत्तर फिरोजाबाद उम्र करीव 40 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर कैला देवी मन्दिर के पास से सकुशल बाबा के भेष में बरामद किया गया तथा पूछताछ की गयी तो अपना नाम सीताराम दास बताया तथा बताया कि मैं अपनी पत्नी व घरवालों से परेशान होकर घर छोडकर चला गया था तथा बाबा बनकर अयोध्या, वाराणसी, गुजरात में आश्रमों में रहने लगा । अब मेरा सांसारिक जीवन से मोह भंग हो चुका है । मैं अपनी मर्जी से घर से गया था । मुझे किसी ने गायब नहीं किया था तथा मेरे ऊपर किसी का दबाव नहीं है । गुमशुदा/अपह्त सचिन अग्रवाल उर्फ सीताराम दास उपरोक्त को सकुशल बरामद कर थाना लाकर दाखिला किया गया एवं अपह्त/गुमशुदा के परिवारीजनों को सुचित किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गुमशुदा व्यक्तिः-
1. सचिन अग्रवाल उर्फ सीताराम दास पुत्र अशोक अग्रवाल निवासी सुभाष नगर गली न0-10 संगम लाज वाली गली गाँधी पार्क थाना उत्तर फिरोजाबाद ।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
1. प्र0नि0 श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री जितेन्द्र गौतम चौ0प्र0 पश्चिम थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 171 अजीत सोलंकी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1168 रोहन दीक्षित थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 826 घनेन्द्र सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh