थाना नगला सिंघी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 03 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे वांछित अपरोधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01.01.2025 को थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 01/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1. पप्पू उर्फ मोहन पुत्र स्व0 श्री श्यामलाल 2. वीरभान पुत्र स्व0 श्री मुरारीलाल 3. बानासुर पुत्र स्व0 श्री श्यामलाल निवासीगण ग्राम घुरुकुआ थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद को ग्राम घुरुकुआ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. पप्पू उर्फ मोहन पुत्र स्व0 श्री श्यामलाल निवासी ग्राम घुरुकुआ थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. वीरभान पुत्र स्व0 श्री मुरारीलाल निवासी ग्राम घुरुकुआ थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
3. बानासुर पुत्र स्व0 श्री श्यामलाल निवासी ग्राम घुरुकुआ थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त पप्पू उर्फ मोहन-
1. मु0अ0सं0 213/2021 धारा 5/25 आयुध अधिनियम थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 217/2023 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना न0 सिंघी फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 01/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नं0 सिंघी फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त वीरभान-
1. मु0अ0सं0 213/2021 धारा 5/25 आयुध अधिनियम थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 217/2023 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना न0 सिंघी फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 01/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नं0 सिंघी फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त बानासुर-
1. मु0अ0सं0 217/2023 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना न0 सिंघी फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 01/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नं0 सिंघी फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शिव कुमार चौहान थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 934 देवेन्द्र सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 529 राकेश कुमार थाना नगला सिघी जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1137 आदित्य कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।