उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने आज जनपद में बत्रा गौशाला, गडोरा गौशाला, हाथवंत स्थित गौशाला का निरीक्षण किया, इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया की इन गौशालाओं में गायों के लिए ठंडी के मद्देनजर जो व्यवस्था होनी चाहिए उसका अभाव हैं, साथ ही गायों को दिए जा रहे चारे में हरे चारे की उपलब्धता नहीं हैं, गौ सेवा आयोग के सदस्य ने इन परिस्थितियों में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं, गौ सेवा आयोग के सदस्य ने गडोरा गौशाला के निरीक्षण करने पर स्थितियां और खराब पाई गई यहां पर रजिस्टर में दर्ज 72 गोवंश थे परंतु मौके पर 52 पाए गए, उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि इन स्थितियों में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी
About Author
Post Views: 1,097