फिरोजाबाद/01 जनवरी/सू0वि0/
जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन द्वारा तहसील शिकोहाबाद स्थित बस स्टैंड पर रेन बसेरा का निरीक्षण किया गया, इस दौरान उनके द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को 20 कम्बल वितरित किए गए, वहां पर अलाव भी जलता हुआ पाया गया, रैन बसेरों की स्थिति भी ठीक पाई गई, इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विशु राजा, उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद अंकित कुमार वर्मा तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद सुरेंद्र कुमार उपस्थित थे।
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए की सर्दी के अधिक होने के कारण गरीब और असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए जाएं, रैन बसेरे में हीटर एवं रजाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जगह-जगह चैराहा पर अलाव जलाए जाएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।
About Author
Post Views: 1,092