🔹🔹अपडेट दिनांक 31-12-2024 जनपद फिरोजाबाद ।🔹🔹

आज दिनांक 31-12-2024 को अपनी अधिवर्षता आयु / ऐच्छिक सेवानिवृत्त पूर्ण कर सेवानिवृत्त होंने वाले 11 पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रशस्ति पत्र, उपहार एवं माला पहनाकर ससम्मान विदाई दी गयी । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

अधिवर्षता / ऐच्छिक सेवानिवृत्त होंने वाले पुलिसकर्मीः-
1. उ0नि0 श्री रामसेवक
2. उ0नि0 श्री राजेश कुमार
3. रे0उ0नि0 श्री दामोदर सिंह तोमर
4-मु0आ0 मनवीर सिंह
5-मु0आ0 शिव दयाल
6-एलएफएम सीताराम गौतम
7-मु0आ0 अब्दुल इस्लाम
8-मु0आ0 सतीश कुमार
9-उ0नि0 अलखराम
10-मु0आ0 तेजवीर सिंह
11- म0उ0नि0 श्रीमती सुनीता कुमारी जादौन

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार