प्रेस नोट दिनांक 31-12-2024 थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
थाना नसीरपुर पुलिस द्वारा 24 अभियोगों से सम्बन्धित 213 लीटर शराब का किया विनष्टीकरण ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी जसराना के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 31.12.2024 को मा0 न्यायायल अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिकोहाबाद, फिरोजाबाद के आदेशानुसार कुल 24 अभियोगों से सम्बन्धित नाजायज देशी शऱाव का विनिष्टीकरण क्षेत्राधिकारी जसराना, नायब तहसीलदार शिकोहाबाद, थानाध्यक्ष नसीरपुर व हे0मो0 454 जितेन्द्र सिंह की मौजूदगी में कुल 213 लीटर शराब का नियमानुसार विनिष्टीकरण किया गया । माल विनिष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की गई ।
विनिष्ट्रिकृत शराब की मात्रा-
213 लीटर अवैध देशी शराब
शराब विनिष्ट्रिकरण में मौजूद टीम-
1. क्षेत्राधिकारी जसराना
2. नायब तहसीलदार शिकोहाबाद
3. आबकारी निरीक्षक
4. थानाध्यक्ष नसीरपुर
5. नोडल उ0नि0 थाना नसीरपुर
5. हे0मोहर्र थाना नसीरपुर