प्रेस नोट थाना जसराना दिनांक 31-12-2024 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा किशोर का अंग भंग कर किन्नर बनाने वाली अभियुक्ता मनीषा बाई किन्नर को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 30.12.2024 को थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा किशोर का अंग भंग कर उसे किन्नर बनाने वाली वाँछित अभियुक्त मनीषा बाई ( किन्नर ) पुत्री श्री चुन्ना लाल निवासी मो0 फक्कड़पुर कस्बा व थाना जसवन्त नगर जनपद इटावा को कस्बा जसवन्त नगर इटावा के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्ता के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 353/24 धारा 118(2) बी.एन.एस. पंजीकृत है अभियुक्ता को आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदाः-
1. मनीषा बाई ( किन्नर ) पुत्री श्री चुन्ना लाल निवासी मो0 फक्कड़पुर कस्बा व थाना जसवन्त नगर जनपद इटावा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थाना प्रभारी श्री शेर सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 मुनेश कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. प्रशि0 उ0नि0 अचल सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. म0का0 109 शैली राघव थाना जसराना फिरोजाबाद ।