अपडेट दिनांक 31-12-2024 जनपद फिरोजाबाद ।
आज दिनांक 31-12-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा जनपद फिरोजाबाद में प्रमोशन प्राप्त किए कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को स्टार लगाकर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दी गयीं । जनपद फिरोजाबाद से कुल 09 कम्प्यूटर ऑपरेटर को परीक्षा के आधार पर प्रमोशन मिला जिनमें 1-ओमवीर सोलंकी तैनाती सीसीटीएनएस कार्यालय, 2-नरेन्द्र सिंह सोशल मीडिया सेल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय, 3-राहुल कटारा सीसीटीएनएस कार्यालय, 4-विवेक खोंखर थाना रसूलपुर, 5-मनुज कौशिक थाना साइबर क्राइम, 6-धीरज प्रकाश थाना एका, 7-ध्रुव किशोर थाना सिरसागंज, 8-दीपक कुमार थाना मटसेना । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
About Author
Post Views: 1,068