प्रेस नोट थाना रसूलपुर दिनांक 27-12-2024 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धार्मिक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त मुशैफ अख्तर उर्फ मुशैफ को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धार्मिक टिप्पणी कर धार्मिक समुदाय को ठेस पहुँचाने वाले अभियुक्त मुशैफ अख्तर उर्फ मुशैफ पुत्र मौ0 अख्तर निवासी कोठी नवीगंज तीस फुटा की तरफ थाना रसूलपुर फिरोजाबाद उम्र करीब 22 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर बोध आश्रम के पास नई आबादी खंजापुर रेलवे ट्रेक के किनारे थाना रसूलपुर से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को विरूद्ध मु0अ0स0 469/2024 धारा 3,25 आर्म्स एक्ट पजीकृत किया गया । अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान —
दिनांक 26.12.2024 व स्थान- बोध आश्रम के पास नई आबादी खंजापुर रेलवे ट्रेक के किनारे
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण–
1- मुशैफ अख्तर उर्फ मुशैफ पुत्र मौ0 अख्तर निवासी कोठी नवीगंज तीस फुटा की तरफ थाना रसूलपुर फिरोजाबाद उम्र करीब 22 वर्ष
बरामद माल—
01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
01 अदद एन्ड्राईड मोबाइल फोन रंग काला (मु0अ0सं0- 468/24 धारा 196,299 बीएनएस व 67सी आईटी एक्ट संबंधी)
पंजीकृत अभियोग—
1- मु0अ0सं0 468/24 धारा 196,299 बीएनएस व 67सी आईटी एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
2- मु0अ0सं0 469/24 धारा 3,25 आयुध अधि0 थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम—
1- प्र0नि0 श्री अनुज कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
2- उ0नि0 श्री अमित आनन्द, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद
3- प्रशि0उ0नि0 श्रीकान्त कटारिया थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
4- मु0आ0 623 पुष्पेन्द्र सिंह , थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद
5- का0 1576 पवन कुमार, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद