जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक संपन्न की गई, उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शीत श्रृंखला की स्थिति के बारे में जानकारी ली जहां-जहां शीत श्रृंखला खराब स्थिति में है वहां वैक्सीन रखने हेतु ठीक रखने के निर्देश दिए, उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रो पर बच्चों के वजन हेतु वेइंग मशीन उपलब्ध रहने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, इसी के साथ उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि प्रत्येक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर वेइंग मशीन की जांच कर लें जिससे उनकी स्थिति मालूम हो सके और जिन केंद्रों पर वेइंग मशीन उपलब्ध नहीं है, वहां उपलब्ध कराये।
उन्होंने ई-कवच कार्यक्रम के अंतर्गत एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच हो रही है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को निर्देश दिए कि समय से गर्भवती महिलाओं की जांच कराना सुनिश्चित करें और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर भी फीडिंग कराये।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पिछले माह 75 सी एच ओ एक सप्ताह से अधिक अनुपस्थित रहे थे उनको कारण बताओं नोटिस जारी किये जाने के साथ-साथ तीन माह के कार्यों का विवरण भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें,
जिलाधिकारी ने कहा की जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बैंकों में लोगों के अधिक से अधिक खातें खोले जाएं, उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जिन प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा आयुष्मान कार्डों के बनाने की प्रगति खराब है उन सभी पर कार्यवाही करें और सख्ती के साथ सभी पात्रों के कार्डों को शत-प्रतिशत बनाना सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने जन्म-मृत्यु पंजीकरण की भी जानकारी प्राप्त की, उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर खराब अल्ट्रासाउंड मशीनों की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड मशीन सही हालत में रहनी चाहिए, जिससे मरीजों को अस्पताल के बाहर अल्ट्रासाउंड नहीं कराना पड़े, उन्होंने सभी संबंधित चिकित्सकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड मशीन खराब स्थिति में पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किए जा रहे कार्यों की क्रियाशीलता के बारे में जानकारी हासिल की और कहा कि सभी चिकित्सालय में चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, उनका उपचार ससमय पर हो सके और सभी चिकित्सालय में उपकरण सही स्थिति में होने चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा की इस बैठक में जो सी एच ओ अनुपस्थित है उनका आज का वेतन काटा जाए, साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी टूंडला, उसायनी, शिकोहाबाद, खैरगढ़ के कार्यों के प्रगति शून्य पाए जाने पर उनके अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम मदन राम सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फ़िरोज़ाबाद।