अपडेट दिनांक 25-12-2024 जनपद फिरोजाबाद । 👇🏻👇🏻
आज दिनांक 25-12-2024 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जयंती (जन्म शताब्दी दिवस ) के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए दीप प्रज्जवलित किया गया साथ ही महोदय द्वारा सुशासन व्याख्यान का सम्बोधन करते हुए साइबर अपराध की जानकारी व उससे बचने के उपाय एवं कानूनी कार्यवाही के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु उपस्थित समस्त अधिकारी / पुलिस कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया । इस मौके पर मौजूद कुछ अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा स्वेच्छा से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न मान्यवर श्री अटल बिहारी वाजेपयी जी के राजनैतिक जीवन एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।