भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मसती के अवसर पर विकास भवन सभागार कक्ष में उनकी प्रतिमा पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर परियोजना निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे, साथ ही इस दौरान स्कूलों एवं महाविद्यालयों से आए हुए बच्चे भी यहां उपस्थित रहे, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं मे
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया, पुरस्कार पाने वाले बच्चों में खुशी यादव प्रथम, वैशाली भट्ट द्वितीय और रंजीत तृतीय रहे, एकल काव्य पाठ में कृष्ण कुमार यादव प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय और अनुज कुमार वर्मा तृतीय रहे, निबंध प्रतियोगिता में विनीत यादव प्रथम, अस्मिता द्वितीय और रोशनी गुप्ता तृतीय रहें, साथ ही लखनऊ से इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।