रोजाबाद/20 दिसम्बर /सू0वि0
जिलाधिकारी रमेश रंजन के मार्गदर्शन मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के निर्देशन और परियोजना निदेशक के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों का नाम जोड़ने हेतु सर्वेक्षण 2024 प्रारम्भ किया जाना है, सर्वेक्षण कार्य सर्वेयर द्वारा सही ढंग से किया जाए, इसके लिए आवश्यक है उन्हें समुचित प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे उनके द्वारा अपना दायित्वों का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके, इसी प्रयोजन हेतु सर्वयरों को प्रशिक्षण दिए जाने हेतु जनपद से नवीन कुमार एवं प्रभात रंजन खंड विकास अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर नामित किया गया है, जिसके माध्यम से विकासखंड के सर्वेयरों को प्रशिक्षण दिया जाना है, जिससे सर्वेक्षण का कार्य सही ढंग से सम्पन्न कराया जा सके, उक्त प्रशिक्षण सभागार भवन में आयोजित किया जाएगा, विकास खण्ड एका, जसराना, मदनपुर, टूण्डला एवं नारखी के सर्वयरों का प्रशिक्षण 24 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक कराया जाएगा, जबकि अरांव, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद एवं हाथवंत के सर्वेयरों का प्रशिक्षण 24 दिसंबर से अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक कराया जाएगा।
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद