स नोट दिनांक 16-12-2024 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत ,अपर अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 405/2024 में वांछित अभियुक्त साहिल उर्फ गूँगा पुत्र वकील खाँ निवासी डौरी थाना नारखी जिला फिरोजाबाद को असन चौराहा जलेसर रोड के पास थाना क्षेत्र नारखी जनपद फिरोजाबाद से दिनांक 16.12.2024 को किया गिरफ्तार है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. साहिल उर्फ गूँगा पुत्र वकील खाँ निवासी डौरी थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 405/2024 धारा धारा 137(2)/87/64 बीएनएस व ¾ पोक्सो एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 विजय चौधरी
3. का0 203 आशुतोष राणा