प्रेस नोट थाना एका कुर्की दिनांक 13-12-2024 जनपद फिरोजाबाद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना एका पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के सदस्य अभियुक्त गौरव यादव की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत मूल्य 85,000 रूपये (पिच्चासी हजार रूपये) की बुलेट मोटरसाइकिल (चल सम्पत्ती) को मौके पर जाकर कुर्क करते हुए की गयी जब्तीकरण की कार्यवाही ।
 🟩 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना एका पुलिस टीम द्वारा पूर्व में भी गौरव यादव की 14 लाख बावन हजार 04 सौ सत्रह रूपये (14,52,417 रूपये) की अचल सम्पत्ती को कुर्क किया जा चुका है……

 🟩 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों पर लगातार की जा रही है धारा 14(1) के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही ।

 🟩 गैंग के सदस्य गौरव यादव पर हत्या, जानलेवा हमला, मारपीट आदि से सम्बन्धित गम्भीर अपराधों में आधा दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत….

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी जसराना के पर्यवेक्षण में थाना जसराना पुलिस टीम मय राजस्व टीम द्वारा सम्बन्धित मु0अ0सं0 95/2024 धारा 2/3 गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद से सम्बन्धित गैंग के सदस्य अभियुक्त गौरव यादव पुत्र सुखवीर सिंह निवासी विलासपुर थाना जसराना फिरोजाबाद की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में मूल्य 85 हजार रूपये (85,000 रूपये) की चल सम्पत्ती एक बुलेट मोटरसाइकिल नम्बर रायल इनफील्ड क्लासिक 350 बुलट संख्या यूपी 83 एएस5109 को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है ।

अभियुक्त गौरव यादव पुत्र सुखवीर सिंह निवासी विलासपुर थाना जसराना फिरोजाबाद आपराधिक विवरणः-
1-मु0अ0सं0 234/15 धारा 147,148,149,504,506 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0सं0 246/2016 धारा 147,148,149,302,307,120बी,34 भादवि थाना घिरोर जनपद मैनपुरी ।
3-मु0अ0सं0 599/2016 धारा 174ए भादवि थाना घिरोर जनपद मैनपुरी ।
4-मु0अ0सं0 23/19 धारा 307,323,504 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5-मु0अ0सं0 256/20 धारा 147,148,149,323,504 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
6-मु0अ0सं0 187/21 धारा 147,148,323,324,325 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
7-मु0अ0सं0 466/23 धारा 147,148,149,302 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
8-मु0अ0सं0 95/24 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh