उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है जागरुक ।
 जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी व समस्त चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में रैली / संगोष्ठी आदि के माध्यम से किया जा रहा है जागरुक ।
 मिशन शक्ति फेज 05 के तहत ही जनपद में “ एक युद्ध नशे के विरुद्ध , नशा विरोधी जनजागरुकता अभियान के तहत किया गया छात्र / छात्राओं को जागरुक ।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान क्रम में आज दिनांक 03-12-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में छात्र / छात्राओं / शिक्षकाओं को मिशन शक्ति अभियान फेज 05 के तहत सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु किया जा रहा है जागरुक इसी क्रम में थाना लाइनपार के हरिजन बस्ती लेबर कॉलोनी में, थाना सिरसागंज के यशपाल महाविद्यालय में, थाना नगला खंगर के माँ विमला देवी विद्यालय ग्राम लोहरई में, थाना रजावली के ग्राम नगला मवसी में, थाना मक्खनपुर के ग्राम मवासी में, थाना टूण्डला के चेयरमेन मार्केट टूण्डला में, थाना नगला सिंघी के प्राथमिक विद्यालय गढ़ी धर्मी में, थाना नसीरपुर के प्राथमिक पाठशाल नसीरपुर में, थाना खैरगढ़ के कस्बा खैरगढ़ में, थाना रसूलपुर के ओम शिव पब्लिक स्कूल शांती नगर में, थाना पचोखरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय इमलिया में, थाना दक्षिण के हंसवाहिनी इंटर कॉलेज में, थाना नारखी के बछगांव चौराहा आदि में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत जागरुक किया गया ।
विभिन्न हैल्पलाइन नम्बरः-
o पुलिस -112
o फायर – 101
o एम्बुलेंस – 102/108
o महिला सहायता – 1090

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh