🔹🔹🔹🔹मिशन शक्ति फेज 05 के अन्तर्गत जनपद में “ एक युद्ध नशे के विरुद्ध , नशा विरोधी जनजागरुकता अभियान के तहत अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा महोदया के निर्देशन में चलाया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक 28-11-2024 को एफएच मेडिकल कॉलेज टूण्डला में “नशा मुक्ति भारत” अभियान के तहत जागरुकता फैलाने हेतु विशेष व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया । “नशा मुक्त भारत” अभियान में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरुकता फैलाने सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियां प्रस्तुत की गयी और छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने यह शपथ ली कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और “नशा मुक्त भारत अभियान” में सक्रिय भूमिका निभाएंगे ।
इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधिक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी टूण्डला,प्रभारी निरीक्षक टूण्डला, कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष, चिराग सोसायटी के अध्यक्ष, बाल एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष,औषधि निरीक्षक, यूनिसेफ टीम, मेडिकल टीम, एफएच मेडिकल कॉलेज टूण्डला के निदेशक एवं अन्य उच्च प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहें । कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इस बात पर जोर दिया कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे समाज के लिए हानिकारक है ।🔹🔹🔹🔹