नई लाइन डालने के टेंडर पर ‘व्यापारियों ने उठाए सवाल
फिरोजाबाद हनुमान जलाशय से चौकी गेट तक जल निगम की ओर से डाली गई पेयजल लाइन बदलने के लिए दोबारा टेंडर जारी की जांच की मांग की गई है। व्यापारियों ने एक ज्ञापन मंगलवार को उप नगर आयुक्त को दिया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को नगर निगम पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने हनुमान जलाशय रामलीला मैदान से वार्ड संख्या 23 चौकी गेट तक पेयजल लाइन बदलने को जारी टेंडर की जांच कराने की मांग की है। व्यापारी नेताओं के अनुसार 2018-19 में जलकल विभाग शहरी के द्वारा लाखों रुपये खर्च कर एक पाइपलाइन हनुमान जी के मंदिर से हनुमान रोड सर्कुलर रोड शेख लतीफ तक डाली गई थी। इसी पाइप लाइन में लीकेज की समस्या के दृष्टिगत बीते साल 2023 में करीब एक करोड़, 68 लाख रुपये की धनराशि खर्च कर वाद ठीक कराया गया था। लेकिन इसी लाइन की उक्त पाइपलाइन को वर्ष 2022 में जल निगम के द्वारा उत्तर प्रदेश के द्वारा नगर निगम के हैंडओवर कर दी थी। वर्ष 2022-23 में नगर निगम के द्वारा हनुमान रोड की हॉट मिक्स सड़क निर्वाण से पूर्व बड़े हनुमान मंदिर के गेट से टुंडामल के बाग तक पाइप लाइन को 1,68,000 रुपये खर्च कर ठीक कर दिया गया था। उसके बाद निगम के द्वारा इसी लाइन को बदलने के नाम पर 25 लाख रुपये का नया टेंडर जारी किया गया है। इसकी जांच होनी चाहिएं।
व्यापारी नेता अंबेश शर्मा ने कार्य योजना में घालमेल है। अन्यथा की स्थिति में व्यापारी धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
इस आशय का ज्ञापन उपनगर आयुक्त अब्बास नकवी को दिया गया।