सरकारी और एडेड कॉलेजों को अवश्य परीक्षा सेंटर बनाएं : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बोर्ड परीक्षा 2025 के केंद्र निर्धारण के संबंध में हुई बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बोर्ड परीक्षा 2025 के केंद्र निर्धारण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने अवगत कराया की जिले में कुल 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 10 राजकीय विद्यालय, 52 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय 38 वित्त विहीन विद्यालय हैं, इस परीक्षा में हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा देने वाले बालकों की संख्या 20986 है जबकि बालिकाओं की संख्या 16333 है इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले बालकों की संख्या 21340 है जबकि बालिकाओं की संख्या 15620 है इस प्रकार जनपद में कुल 74000 बालक एवं बालिकाएं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे जिलाधिकारी ने कहा की परीक्षा केंद्रों पर आधारभूत संरचना सही होनी चाहिए इसमें मानक का सही ध्यान रखा जाए केंद्रों पर बाउंड्री वॉल फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरा, बाथरूम (पुरुष एवं महिला) इत्यादि की सुविधा गुणवत्तापूर्ण हो, 10 टीमें इन परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण करने हेतु बनाई गई हैं उनका दायित्व है कि वह विद्यालय को पूरे मानक सहित अवश्य निरीक्षण कर ले,
साथ ही जिलाधिकारी ने इस बात पर विशेष बल दिया कि सरकारी और एडेड कॉलेजों को अवश्य सेंटर बनाएं बैठक के दौरान वित्त एवं राजस्व विशु राजा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार नायब तहसीलदार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।