WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

विश्व सीओपीडी दिवस पर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स ने मरीजों को किया जागरूक

मेडिकल कॉलेज में विश्व सीओपीडी दिवस (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉक्टर्स ने मरीजों और उनके परिवारजनों को सीओपीडी के लक्षण, कारण, और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख चिकित्सक डॉ. गौरव गुप्ता ने की जिन्होंने सीओपीडी को एक गंभीर बीमारी के रूप में बताया। उन्होंने कहा, यह रोग मुख्य रूप से धूम्रपान, वायु प्रदूषण और लंबे समय तक हानिकारक गैसों के संपर्क में रहने के कारण होता है। इसका समय पर निदान और इलाज बहुत जरूरी है।

डॉक्टर मनोज ने मरीजों को बताया कि सीओपीडी के प्रमुख लक्षणों में लगातार खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सीने में जकड़न और थकावट शामिल हैं। उन्होंने यह भी जोर दिया कि धूम्रपान छोड़ने, नियमित व्यायाम और प्रदूषण से बचाव से इस बीमारी को काफी हद तक रोका जा सकता है। डॉक्टर्स ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने और नियमित जांच करवाने की सलाह दी।कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य सीएमएस नवीन जैन ,डिप्टी सीएमएस अभिषेक कुमार डॉ.मनोज कुमार,डॉ सौरभ यादव, डॉ. गौरब गुप्ता,डॉ सिद्धार्थ के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

About Author

Join us Our Social Media