WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

मा० उच्च न्यायालय की किशोर न्याय समिति एवं निदेशालय, महिला कल्याण, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश श्री हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 10 नवम्बर 2024 से 14 नवम्बर 2024 तक राजकीय बालगृह (बालक), फिरोजाबाद में बाल कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बाल गृह में आवासित बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु शारीरिक, मानसिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था। कार्निवाल के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अत्यंत उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। बाल कार्निवाल का शुभारंभ 10 नवम्बर 2024 को जिला प्रोबेशन अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन के पश्चात बच्चों के शारीरिक और मानसिक संतुलन को सुदृढ़ करने के लिए एक योग और मेडिटेशन सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षित योग शिक्षकों ने बच्चों को सरल योगासन एवं ध्यान की तकनीकें सिखाई, जिससे बच्चों में आत्म- संयम एवं एकाग्रता का विकास हो सके।
11 नवम्बर को बाल गृह में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने टीम भावना और खेल की भावना के साथ इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस अवसर पर बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई और बताया गया कि शारीरिक गतिविधियाँ उनके स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।
बाल कार्निवाल के तीसरे दिन 12 नवम्बर को माननीय बाल कल्याण समिति के सदस्यों की उपस्थिति में नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न नृत्य शैलियों और गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों को मंच पर प्रदर्शन का अवसर मिला, जिससे उनके आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति कौशल में बढ़ोतरी हुई। समिति के सदस्यों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
13 नवम्बर को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर उतारा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता और कला कौशल को बढ़ावा देना था। बच्चों ने
विभिन्न विषयों पर चित्र बनाए, जिनमें पर्यावरण संरक्षण, परिवार, समाज, और बाल अधिकारों जैसे विषयों को प्रमुखता से चित्रित किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों की कल्पनाशक्ति और संवेदनशीलता को एक मंच मिला। 14 नवम्बर 2024 को बाल कार्निवाल का समापन श्री पीयूष सिद्धार्थ, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर बच्चों द्वारा तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें नृत्य, नाटक और संगीत का समावेश था।

माननीय न्यायाधीश महोदय ने बच्चों की प्रतिभा और प्रयासों की सराहना की। इसके पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे बच्चों में अत्यधिक उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ।

About Author

Join us Our Social Media