जनपद में बन रहे औद्योगिक गलियारे के संबंध में जिलाधिकारी ने की महत्वपूर्ण बैठक, दिए निर्देश।
इस औद्योगिक गलियारे के बनने सेआपके बच्चों को रोजगार मिलेगा, साथ ही साथ आधारभूत संरचना का निर्माण भी आपके क्षेत्र में होगा : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की उपस्थिति में तहसील शिकोहाबाद के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, इसमें लेखपाल, पंचायत सचिव, कृषक भी शामिल हुए, इस बैठक का उद्देश्य था शिकोहाबाद और सिरसागंज में बन रहे औद्योगिक गलियारे के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करना इस गलियारे के बनने से शिकोहाबाद तहसील का गांव नसीरपुर, सिरसागंज का गांव गौसपुर, सलेमपुर चक, अबाबकरपुर से इस गलियारे को गुजरना है, यू पी सीड़ा द्वारा इस गलियारे का निर्माण किया जा रहा है इस बैठक में जिलाधिकारी ने कृषकों को इस बात पर मोटिवेट किया कि वह अपनी भूमि को इस महत्वपूर्ण गलियारे के निर्माण हेतु प्रदान कर दें जिससे जिले में एक महत्वपूर्ण औद्योगिक इकाई का निर्माण हो सके जिलाधिकारी के समझाने पर कृषक अपनी भूमि का बैनामा करने को तैयार हो गए, जिलाधिकारी ने कहा कि इस गलियारे के बनने से आपके बच्चों को रोजगार प्राप्त होगा जमीन की कीमतें बढ़ेगी यहां पर आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास होगा, साथ ही साथ जनपद में जो युवा रोजगार हेतु बाहर जिलों में पलायन कर जाते हैं उनका पलायन भी रुकेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा, उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद, परियोजना निदेशक सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।