अपडेट दिनांक 12-11-2024 जनपद फिरोजाबाद में मिशन शक्ति फेज 05 अभियान के तहत जनसहयोग संगठन PACE की सदस्याओं द्वारा दिये गये विशिष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा दिये गये प्रशस्ति पत्र ।🔹
अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति अभियान फेस-5” का शुभारंभ दिनांक 03.10.2024 से 90 दिनों के लिए किया गया है । इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें पुलिस अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया । इन कार्यक्रमों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं और बालिकाओं को जानकारी दी जा रही है । महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाए गए “मिशन शक्ति अभियान फेस-5” में महिला सुरक्षा, महिला स्वावलंबन और सम्मान के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत PACE ( पार्टशिपेटरी एक्शन फॉर कम्यूनिटी एम्पावर ) की सदस्या श्रीमती रेखा वर्मा , श्रीमती नीतू , एवं श्रीमती स्नेहलता को जनपद फिरोजाबाद में चलाये जा रहे है अभियान में महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित द्वारा आज दिनांक 12-11-2024 को पुलिस लाइन स्थित कैम्प कार्यलय पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।