महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वीं जयंती के अवसर पर विराट आर्य महाकुंभ का आयोजन आर्य गुरुकुल महाविद्यालय सिरसागंज में आयोजित किया जा रहा है, इस सम्मेलन को सकुशल संपन्न करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि जनपद के लिए यह गौरव की बात है कि इस तरह के सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन हमारे जनपद में आयोजित हो रहा है, इस सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित विश्व विद्यालयों के कुलपतियों के द्वारा भाग लिया जा रहा है, इस आयोजन से युवा पीढ़ी हमारे सांस्कृतिक धरोहर से परिचित होगी, इसलिए इस कार्यक्रम की व्यवस्था में आप सबका योगदान अहम होगा, कार्यक्रम की साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था के विषय में कमेटिया बनाई गई हैं, जिनका उत्तरदायित्व है कि अपने कार्यों को निष्ठापूर्वक करेंगे इस दौरान सभी विभाग स्टॉल एवं प्रदर्शनियां भी लगाएंगे, सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस फोर्स की भी पर्याप्त व्यवस्था हो जिससे सुरक्षा संबंधित समस्याएं उत्पन्न नहीं होने पाए। इस अवसर पर सांस्कृतिक संदेश देने हेतु एक प्रचार-प्रसार वाहन भी रवाना किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ राम बदन राम, उप जिलाधिकारी सदर कृति राज, सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।