आईवी इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का पर्व
आज आईवी इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में दीपावली से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें दिया डेकोरेशन, थाल सजावट, बंदनवार मेकिंग, कैंडल मेकिंग, बॉल मेकिंग, रंगोली, और दिया स्टैंड जैसे प्रतियोगिताएं शामिल थीं। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।विद्यालय की डायरेक्टर श्रीदेवी जी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनकी प्रतिभा को सराहा। उत्सव में बच्चों ने नृत्य और फुलझड़ियां, अनार जलाकर रंगारंग प्रस्तुति दी, जिससे दीपावली समारोह में चार चांद लग गए।विद्यालय की प्रधानाचार्या, डॉ. नंदिनी यादव ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे इस पर्व पर पटाखों से दूरी बनाए रखें और पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए दीपावली का आनंद लें।समारोह के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।