थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अर्जुन को चोरी की 04 मोटर साइकिल सहित किया गया गिरफ्तार ।
🔹 अभियुक्त अर्जुन थाना खैरगढ़ का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त (22ए) है ।
🔸 शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अर्जुन पर जनपद के विभिन्न थानों में 01 दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा ममता नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद से चोरी की गयी मोटर मोटर साइकिल से सम्बन्धित मु0अ0सं0 728/2024 धारा 303(2) बीएनएस0 में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त अर्जुन पुत्र रामचरन को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनाँक 29-10-2024 को चोरी की गयी मोटर साइकिलों को बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार करते समय गोपाल नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ के पश्चात अभियुक्त अर्जुन की निशांनदेही पर मु0अ0सं0 728/24 से सम्बन्धित मोटर साइकिल सहित तीन अन्य स्थानों से चोरी की गयी 03 मोटर साइकिलें बरामद की गयी है । इस प्रकार अभियुक्त अर्जुन से कुल 04 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है साथ ही अभियुक्त अर्जुन थाना खैरगढ़ का हिस्ट्रीशीटर (22ए) अपराधी है । गिरफ्तारी व बारमदगी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त अर्जनु द्वारा बताया गया कि साहब मैंने दिनाँक 26.10.2024 को ममता नगर फिरोजाबाद से एकान्त स्थान पर खडी मोटरसाइकिल UP 83 BP 5385 चोरी की थी । मैं, आर्थिक लाभ हेतु मोटरसाइकिलें चुराता हूँ । मोटरसाइकिल चोरी करने से पूर्व एकान्त स्थान पर खडी मोटर साइकिलों की रेकी करता हूँ और मौका मिलने पर उनको चुरा लेता हूँ एवं अपने आर्थिक लाभ हेतु उनको सस्ते दामों पर बेच देता हूँ ।
नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1.अर्जुन पुत्र रामचरन निवासी ग्राम कनवारा थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अर्जुन उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0 118/12 धारा 15 एनडीपीएस एक्ट थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 11/09 धारा 379 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 12/09 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 14/09 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0 941/102 सीआरपीसी धारा 411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0सं0 39/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7.मु0अ0सं0 119/24 धारा 379/411 भादवि थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
8.मु0अ0सं0 328/23 धारा 354 डी /386/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
9.मु0अ0सं0 47/24 धारा 67 आईटी एक्ट थाना साईबर क्राइम जनपद फिरोजाबाद ।
10.मु0अ0सं0 275/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
11.मु0अ0सं0 728/24 धारा 303(2) BNS थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
12.मु0अ0सं0 655/24 धारा 303(2) BNS थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
13.मु0अ0सं0 720/24 धारा 303(2) BNS थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण –
1.मोटर साइकिल UP83 AW 9498 चेसिस नं0 MBLHAW088KHH01529 इंजन नं0 HA10AHKHH01038 सम्बन्धित मु0अ0सं0 275/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2.मोटर साइकिल UP83 BP 5385 चेसिस नं0 MBLHAW22HPHH18526 इंजन नं0 HA11E7PHH43248 सम्बन्धित सम्बन्धित मु0अ0सं0 728/2024 धारा 303(2) BNS थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.मोटर साइकिल UP83 BC 8498 चेसिस नं0 MBLHAW125NXC28590 इंजन नं0 HA11EDMHC49503 सम्बन्धित मु0अ0सं0 655/2024 धारा 303(2) BNS थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4.मोटर साइकिल UP83 AX 7022 चेसिस नं0 MBLHAW082KHJ06589 इंजन नं0 HA10AGKHJ12074 सम्बन्धित मु0अ0सं0 720/2024 धारा 303(2) BNS थाना उत्तर जपनद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
दिनाँक 29.10.2024 समय 10.59 बजे गोपाल नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना उत्तर थाना जनपद फिरोजाबाद ।
2.व0उ0नि0 श्री बृजकिशोर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 श्री गौरव वर्मा चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4.प्र0उ0नि0 श्री स्वपनिल कश्यप थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5.है0का0 200 अशोक कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6.है0का0 722 अजीत सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7.है0का0 807 नीलेश कुमार थाना उत्तर जपनद फिरोजाबाद ।
8.का0 581 इस्तिकार अहमद थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।