WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

वीरता पुरूस्कार पोर्टल (जीएपी) के तहत वर्ष 2021 में वीरता पुरस्कार विजेताओं की बहादुरी के कार्यो और इन बहादुर दिलों की जीवन गाथा का विवरण छात्रों के बीच प्रसारित करने के उद्देश्य से परियोजना वीर गाथा की स्थापना की गई थी ताकि देशभक्ति की भावना को बढाया जा सके और उनमें नागरिक चेतना के मूल्यों का संचार किया जा सके। परियोजना वीर गाथा ने स्कूली छात्रों (भारत के सभी स्कूली छात्रों) को वीरता पुरस्कार विजेताओं पर आधारित रचनात्मक परियोजनाओं/गतिविधयों को करने के लिये एक मंच प्रदान करके इस महान उद्देश्य को और गजबूत किया।
इसी प्रकार में वीर गाथा परियोजना को वर्ष 2024-25 में वीरगाथा 4.0 कहा गया है। रक्षा मंत्रालय देशभर के स्कूलों के लिये वर्चुअल/आमने-सामने जागरूकता कार्यक्रम/सत्र आयोजित करेगा।
उक्त केे क्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फिरोजाबाद द्वारा आज दिनाॅक- 28.10.2024 को 12.00 बजे अपरान्ह परियोजना वीरगाथा 4.0 के अन्तर्गत तिलक इण्टर काॅलेज, फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारम्भ श्री राकेश कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य, तिलक इण्टर काॅलेज, फिरोजाबाद द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान काॅलेज प्रांगण में एक बृक्ष लगाया गया। कार्यक्रम में जनपद फिरोजाबाद के पदक बिजेतों द्वारा देशभक्ति एंव अपनी बहादुरी की जीवन गाथा का विवरण छात्रों के बीच प्रस्तुत किया एवं अपनी सेना में सेवा के दौरान की जीवन यात्रा, साहस, पराक्रम एवं अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया। बहादुर पदक बिजेता सेवारत सैनिक/पूर्व सैनिकों की वीरगाथा सुनकर स्कूली छात्रों में देशप्रेम का जोश भर आया तथा सम्पूर्ण हाॅल में देशभक्ति एवं देशप्रेम से ओत पोत हेाकर जयहिन्द जय भारत के नारे गूंजने लगे। उपस्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी एवं कार्यालय स्टाफ, तत्कालीन प्रभारी ई.सी.एच.एस. पॅालीक्लीनिक, फिरोजाबाद तथा उपस्थित पूर्व सैनिकों व स्कूली छात्रों द्वारा बहादुर पदक बिजेताओं का आभार व्यक्त किया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा पदक बजेता सूबेदार अनिल कुमार 38 मीडियम रेजीमैन्ट आर्टी अभिलेख (सेना मैडल), नायब सूबेदार शिवकुमार (मैन्श्न इॅन डिस्पैच मैडल) एवं आॅनरेरी कैप्टन रामवीर सिंह (सेना मैडल) स्मृति चिन्द भैंट कर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में कैप्टन (आई.एन.) आशीष कुमार मित्तल (अ0प्रा0), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी फिरोजाबाद एवं तत्कालीन प्रभारी, ई.सी.एच.एस. पॅालीक्लीनिक, फिरोजाबाद कमाण्डर, बिजेन्द्र सिंह यादव, श्री राकेश कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य, तिलक इण्टर काॅलेज, फिरोजाबाद तथा सैनिक, स्कूली छात्र, पदक बिजेता सूबेदार अनिल कुमार 38 मीडियम रेजीमैन्ट आर्टी अभिलेख (सेना मैडल), नायब सूबेदार शिवकुमार (मैन्श्न इॅन डिस्पैच मैडल) एवं आॅनरेरी कैप्टन रामवीर सिंह (सेना मैडल) एवं कार्यालय स्टाफ श्री राघेवन्द्र सिंह, श्री राम कुमार सिंह यादव, मु0 लुकमान, आउट सोर्सिगं कर्मचारी कु0 सपना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातरवरण में समापन हुआ।

About Author

Join us Our Social Media