अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 से 28 नवम्बर, 2024 तक कराया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष अभियान तिथियां यथा 09.11.2024 (शनिवार), 10.11.2024 (रविवार), 23.11.2024 (शनिवार), एवं 24.11..2024 (रविवार), को सभी मतदान केन्द्रों/ स्थलों पर दावे/आपत्तियाँ प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान आयोजित कराया जायेगा। उक्त विशेष अभियान तिथियां को सभी मतदान केन्द्रों / स्थलों पर तैनात पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। उक्त अवधि के दौरान अर्ह नागरिकों के नाम सम्मिलित (नये युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु), अपमार्जन (मृतक मतदाता / डबल मतदाता / बाहर चले गये मतदाता के नाम), संशोधन आदि कराने हेतु फार्मो का निम्नानुसार प्रयोग किया जायेगा।
फार्म-6
नये मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र
फार्म-7
विद्यमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम को हटाने के प्रस्ताव के आपेक्ष हेतु मतदाता आवेदन पत्र ।
फार्म-8
विद्यमान निर्वाचक नामावली/ईपीआईसी प्रतिस्थापन / दिव्यांगजन चिन्हांकित करने संबंधी प्रविष्टियों का सुधार / निवास स्थानान्तरण हेतु मतदाता आवेदन पत्र।
उपरोक्त आवेदन पत्र बी०एल०ओ० के माध्यम से या संबंधित तहसील (95-टूण्डला (अ०जा०)/96-जसराना / 97-फिरोजाबाद/98-शिकोहाबाद एवं 99-सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र) एवं जिला निर्वाचन कार्यालय फिरोजाबाद में जमा किये जा सकते है।