WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भईयादूज इत्यादि त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारीगण, मुख्य अग्निशमन अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा संयुक्त रूप से पटाखा दुकानदारों व अस्थाई रूप से लगाई जाने वाली दुकानों के चिह्नित स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं अग्निशमन द्वारा जारी किए गए सुरक्षा मानकों का पूर्णत पालन करने हेतु भी सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिए गए ।

साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारियों द्वारा खाद्य विभाग के अधिकारियों संग मिष्ठान की दुकानों / प्रतिष्ठानों को चैक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में आगामी त्यौहारों धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भईयादूज को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारी मय थाना प्रभारियों द्वारा आमजन / नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समस्त थाना क्षेत्रों में स्थाई व अस्थाई पटाखा दुकानों व स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया गया । साथ ही पटाखा दुकानदारों व अस्थाई रूप से थाना क्षेत्रान्तर्गत चिह्नित स्थलों पर लगाई जाने वाली पटाखा दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी टूण्डला, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज, मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाली पटाखा दुकानों / अस्थाई रूप से लगाई जाने वाली दुकानों के चिह्नित स्थलों का भौतिक निरीक्षण करते हुए समस्त नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । दीपावली का पर्व हर्षोल्लास और सुरक्षित वातावरण में मनाने के लिए हम सभी का सहयोग अपेक्षित है।
साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारियों द्वारा खाद्य विभाग के अधिकारियों संग मिठाई की दुकानों को चैक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । सभी दुकानदार नियमों का पालन करें और लाइसेंसधारी ही पटाखों की बिक्री करें। अगर कहीं पर अनाधिकृत रूप से आतिशबाजी की बिक्री होते हुए मिलती है तो संबंधित पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। हम नागरिकों से भी अपील करते हैं कि वे किसी भी प्रकार की असुरक्षित या अवैध पटाखों की बिक्री के बारे में तत्काल डायल 112 करें या सम्बन्धित थाना / चौकी पर सूचित करें । दीपावली का पर्व हर्षोल्लास एवं सुरक्षित वातावरण में मनाने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। जनपद पुलिस जनपद में कानून, शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है ।

About Author

Join us Our Social Media