दीपावली पर्व के दृष्टिगत एफ.डी.ए. विभाग द्वारा दिनांक 26.10.2024 को कृत कार्यवाही
शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में सहायक आयुक्त चन्दन पाण्डेय जी द्वारा दीपावली अभियान पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु तीन टीमों का गठन किया गया है। टीमों द्वारा आज दिनांक को निम्नलिखित कार्यवाही की गयी है।
शिकोहाबाद स्थित पूजा मिष्ठान भण्डार से बूॅदी के लड्डू का नमूना लिया गया।
मैनपुरी चैराहा स्थित महाराज सिंह की दुकान से बर्फी का नमूना लिया गया।
पूजा मिष्ठान भण्डार (एक अन्य), शिकोहाबाद से बंगाली मिठाई का नमूना लिया गया।
प्रतापपुर चैराहा पर महरबान की दुकान से बर्फी का नमूना लिया गया।
मैनपुरी चैराहा फिरोजाबाद से किराना की दुकान से बेसन का नमूना लिया गया है।
कठफोरी फिरोजाबाद से देव किराना से काजू का नमूना लिया गया है।

लगभग 124000/-(एक लाख चैबीस हजार) मूल्य की बर्फी एवं अन्य दूषित/संक्रमित बर्फी एवं अन्य मिठाई को दुकानदार से मौके पर ही नष्ट कराया गया है।

नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद एवं सहायक आयुक्त चन्दन पाण्डेय जी द्वारा अभिसूचना के आधार पर सुहाग नगर फिरोजाबाद में खाद्य तेल विक्रेताओं पर छापामार कार्यवाही करायी गयी।

टीम द्वारा तेल विक्रेता राजेश गुप्ता एवं दीपक गुप्ता के प्रतिष्ठान से कुल 04 खाद्य तेल के नमूने लिये गये तथा लगभग तीन लाख बीस हजार रुपये मूल्य का खाद्य तेल गुणवत्ता में संदेह होेने/मिलावटी होने के दृष्टिगत सीज कर दिया गया है।

खबर प्रकाशित होने तक प्रवर्तन कार्यवाही जारी है, मिलावटखोरों के विरुद्ध निरन्त कार्यवाही की जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media