उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस महानिदेशक महोदया आगरा जोन, आगरा के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 25-10-2024 को पुलिस लाइन फिरोजाबाद स्थित सभागार में मिशन शक्ति अभियान जनपद फिरोजाबाद के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर की उपस्थिति में Infertility treatment, IVF, Tracking multiple abortions cases के सम्बन्ध में जागरुकता सम्बन्धी सेमिनार का आयोजन डॉ0 ऐमन अकरम और डॉ0 गौरी अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया । इस सत्र का उद्देश्य समाज में बांझपन से जुड़े मिथकों को दूर करना और लोगों को इसके समाधान और उपचार के बारे में जागरुक करना था । कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों की टीम ने बांझपन के कारणों, लक्षणों, और विभिन्न उपचार पद्धतियों के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी और बताया कि आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से इस समस्या का प्रभावी इलाज संभव है । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन फिरोजाबाद, जनपद की महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं पुलिस परिवार की महिलाएँ आदि उपस्थित रहे ।