जिला पूर्ति अधिकारी ने सर्व साधारण/आम-जनमानस को सूचित किया है कि शासन द्वारा प्रदेष के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एल0पी0जी0 गैस सिलेंडर रिफिल प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर से दिसम्बर,2024 तथा द्वितीय चरण में जनवरी,2025 से मार्च,2025 तक लाभार्थियो को पूर्णतया निःषुल्क एल0पी0जी0 गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण किया जायेगा है, के सम्बन्ध में उज्जवला लाभार्थियो को निःषुल्क गैस सिलेण्डर वितरण हेतु निम्न व्यवस्था दी गयी है जोकि निम्नवत् हैः-
जनपद फिरेाजाबाद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत प्रचलित कुल-2,33,322(दो लाख तैतीस हजार तीन सौ बाईस) परिवारों को इस योजना के तहत आच्छादित किया जाएगा। इनमें से सर्वप्रथम आधार प्रमाणित 1,68,693 उज्जवला लाभार्थियों को निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया जाएगा। तदोपरान्त जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जायेगें उसी क्रम में उन्हें उक्त योजनान्तर्गत आच्छादित करते हुए निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जाएगा।
योजनान्तर्गत लाभार्थी अपने स्तर से सम्बन्धित एजेंसी से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 कि०ग्रा० का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करेगा, तदोपरान्त योजनान्तर्गत दिये जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा अन्तरित की जायेगी।
ऑयल कम्पनियों द्वारा जनपद-फिरोजाबाद में प्रचलित कुल-2,33,322 उज्जवला लाभार्थियों के सापेक्ष 1,68,693 (एक लाख अरसठ हजार छः सौ तिराहनवे) लाभार्थियों का गैस वितरको के माध्यम से आधार प्रमाणन कराया गया है। शेष लाभार्थियों का आधार प्रमाणन ऑयल कम्पनियों द्वारा गैस एजेंसी वितरको के माध्यम से अभियान चलाकर सुनिश्चित कराया जाएगा।
ऐसे लाभार्थी जिनके आधार प्रमाणित नहीं हुए हैं, की सूची जनपदीय बिक्री अधिकारियों द्वारा एल०पी०जी० वितरकों को उपलब्ध कराई जाएगी। इस हेतु जनपद स्तर पर ऑयल कम्पनियों के बिक्री अधिकारियों तथा नोडल अधिकारियों की बैठक आहूत कर उन्हें योजना तथा अवशेष लाभार्थियों के आधार प्रमाणन के सम्बन्ध में विस्तृत तौर पर अवगत कराया जाएगा।
ऑयल कम्पनियों द्वारा गैस एजेंसियो(एल0पी0जी0 वितरको) के माध्यम से निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल योजना के सम्बन्ध में आमजनमानस की सुविधा हेतुं फ्लैक्सी बोर्ड आदि लगवाए जाएंगे। उज्ज्वला लाभार्थियों को टेलीफोन कर, हॉकर्स तथा उनके मोबाइल नम्बर पर एस०एम०एस० के माध्यम से अवगत कराया जाएंगा।

About Author

Join us Our Social Media