जमीन के बटवारे में भाई बेटों की मदत से भाई उतरा मौत के घाट,और दो बेटों को किया घायल

फ़िरोज़ाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव आरोज गढ़िया इलाके जमीन बटवारे को लेकर भाई और भतीजो ने मिलकर ईट पत्थर व लोहे की रोड से पिता पुत्र पर किया हमला, पिता की मौत, पुत्र घायल,पुलिस ने दो आरोपीयों बताये ,पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव आरोज गढ़िया इलाके में ग्रीस यादव और माया प्रकाश नामक दो भाइयो के पक्ष में जमकर ईट पत्थर चले हैं,आरोप हैं माया प्रकाश ने अपने बेटों की मदत से ग्रीस यादव और उसके दो बेटों पर लोहे से रोड से हमला कर दिया, जिससे ग्रीस यादव की मौत हुयी हैं, जबकि उसके राम नरेश और शिव नरेश घायल बताये हैं, मोके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया हैं और मामले की जाँच पड़ताल कर रही हैं, वही घटना के पीछे 7 बीघा जमीन के बटवारे को लेकर बताई जा रही हैं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं, घटना रविवार की सुवह करीव साढ़े 9 बजे की बताई जा रही हैं.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी थाना साइबर क्राइम को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया

preload imagepreload image