थाना खैरगढ़ पुलिस टीम द्वारा एक शातिर चोर बिहारी खां उर्फ सलीम को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहावाद के नेतृत्व में थाना खैरगढ़ पुलिस टीम द्वारा थाना खैरगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 195/24 में वांछित, थाना क्षेत्र में समरसेबिल व केबिल चोरी करने वाले 01 अभियुक्त बिहारी खां उर्फ सलीम खा उर्फ बंगाली पुत्र रहीम खां निवासी जरौली थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद मय चोरी के माल चोरी की केबिल तथा चोरी के घटना में प्रयुक्त प्लास पत्ता (ब्लेड) तथा चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.बिहारी खां उर्फ सलीम खा उर्फ बंगाली पुत्र रहीम खां निवासी जरौली थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी विवरण :-
समरसेबिल केबिल, एक अदद प्लास , एक अदद पत्ता(ब्लेड) व एक अदद चाकू ।
आपराधिक इतिहास –
1. 195/24 धारा 303 (2)/317(2) बी0एन0एस थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ,थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री सोमिल राठी थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
3. का0 राहुल गिरि थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।