फ़िरोज़ाबाद में 3 दिन पहले पार्षद और नगर निगम सुपरवाइजर के साथ हुयी मारपीट व पुलिस कार्यवाही से नाराज सफाई कर्मचारीयों ने जलकर कार्यलय पर कामबंद कर किया प्रदर्शन,इस दौरान प्रदर्शनकारीयों ने थाना उत्तर प्रभारी इंस्पेक्टर को हटाने की मांग की है
वीओ -जलकल कार्यलय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे लोग नगर निगम के सफाई कर्मचारी है,आरोप है तीन दिन पूर्व में वार्ड नंबर 17 दखल में पार्षद अबधेश बाल्मीक और नगर निगम सुपर बाइजर के साथ क्षेत्र के नामजद लोगों ने लाठी डंडो से मारपीट की थी, मामले को लेकर थाना उत्तर में केस भी दर्ज कराया था,राजनीती के चलते थाना प्रभारी ने पीड़ित पार्षद और सुपर बाइजर समेत 50 अज्ञात लोगों पर क्रास केस दर्ज किया है, जिसके विरोध में सफाई कर्मचारी मंगलवार की सुवह साढ़े 8 बजे एक जुट होकर काम बंद कर एलान किया, और जलकल कार्यलय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया, मोके पर पहुंचे पुलिस और प्रश्ननिक अफसरो ने एक सप्ताह के अन्दर कामांग पूरी करने का आश्वाशन दिया है उसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ है,