महात्मा गांधी जी की 155 वीं और लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर हाल में इन दोनों महापुरुषों की जयंती भाव्यपूर्ण ढंग से मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर बोलते हुए अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने कहा की नई पीढ़ी को गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को बताएं, जिससे नई पीढ़ी उनके विचारों को आत्मसात कर सके, वहीं पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम ने कहा कि गांधी जी व्यक्ति नहीं विचार हैं, उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है, स्वच्छता और संविधान के आदर्श गांधी जी से ही मिले हैं, गांधी जी ने जो भी बातें कहीं उन बातों को अपने जीवन में उतारे उन्होंने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाकर विश्व में हो रहे मानवीय त्रासदियों को रोकने का कार्य किया। इस अवसर पर सेंट डोमिनिक एकेडमी विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण गायन प्रस्तुत किया। साथ ही इस अवसर पर कलेक्ट्रेट पर कार्यरत विनय कुमार, बबली, अमित, सुनील, शिवम सफाई कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शॉल और प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गांधी जी से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्वच्छता का संदेश देने के लिए सभी अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान में भाग लिया।