दिनांक 01 अक्टूबर 2024 से प्रस्तावित “संचारी रोग नियन्त्रण अभियान” के लांच के सम्बन्ध में।
जनपद में दिनांक 01 अक्टूबर 2024 से दिनांक 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष “संचारी रोग नियन्त्रण अभियान” तथा दिनांक 11 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक “दस्तक अभियान” तथा अन्य संचारी रोगों की रोकथाम बचाव एवं प्रभावी नियन्त्रण के लिये विभिन्न विभागों की सहयोगी गतिविधियों का निर्धारण किया गया है जनसामान्य में अधिकतम प्रभाव के लिये सभी गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 01 अक्टूबर 2024 से अभियान का प्रारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से 11.30 बजे किया जायेगा समस्त सरकारी कार्यालयों में विभागाध्यक्ष, विद्यालयों में अध्यापक, नगरीय निकायों में कार्यकारी अधिकारी तथा ग्राम स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पर्यावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता एवं रोगों से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय अपनाते हेतु जागरूक करें। तथा संचारी रोग नियन्त्रण अभियान में सम्पादित समस्त गतिविधियों का वीडियों तथा फोटों ग्राफिक संकलन भी कराये।