फ़िरोज़ाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा चौराहे के पास प्राइवेट अस्पताल से बाइक चोरी का किया प्रयास,चोर की कारतूस हुयी cctv कैमरे में कैद
वीओ – तीसरी आँख यानि cctv में चोर की करतूत कैद हुयी है, तस्वीर है थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा चौराहे स्थित प्राइवेट अस्पताल की,आप तस्वीरों में देख सकते है एक शक्स इधर उधर देखता है और ब्लेक कलर की बाइक के पास पहुंच कर मास्टर चाबी से लॉक खोलने का प्रयास करता है,इसी दौरान बाइक मालिक व तिमारदार ने चोर को ऐसा करते हुये देख लिया और शोर मचाते हुये पकडे दौड़ते है, चोर मौका देखकर 9-2-11 हो जाता है, पुलिस cctv वीडियो के आधार पर चोर की तलाश में जुट गयी है
About Author
Post Views: 1,177