रामलीला मंचन 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक, रामबरात 29 को
फिरोजाबाद में श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन 25 सितंबर से शुरू हो गया है, जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन रामलीला का मंचन होगा, जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़ी प्रमुख लीलाओं को जीवंत किया जाएगा।महोत्सव का मुख्य आकर्षण 29 सितंबर को होने वाली रामबरात रहेगी, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होने की उम्मीद है। रामबरात में भगवान राम की बारात शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए आयोजन स्थल तक पहुंचेगी, जहां भव्य स्वागत होगा। हर साल की तरह इस बार भी रामबरात में शहर के प्रमुख लोग और आमजन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के आयोजकों ने बताया कि इस बार के मंचन में कई नई झांकियां और दृश्य जोड़े गए हैं, जिससे इस आयोजन को और अधिक रोचक और दर्शनीय बनाया जाएगा। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस पावन अवसर का आनंद लें।