वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार परेड की ली गई सलामी ।

⏭️ शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों को लगवाई गयी दौड़ ।

⏭️ प्रशिक्षणरत है0का0 प्रशिक्षु की स्वेच्छानुसार मनोरजंन व उत्साह हेतु टोलीवार रस्साकसी (टग ऑफ वार) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

⏭️ पुलिस टीम की कुल 06 टोलियों द्वारा रस्साकसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया जिसमें फाइनल में टोली नम्बर 04 व जनपद की क्यूआरटी की टीम पहुँची ।

⏭️ फाइनल मुकाबले में टोली नम्बर 04 विजेता रही । विजेता टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा विजेता टीम के समस्त खिलाडियों को 500-500 रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया ।

⏭️ परेड के पश्चात महोदय द्वारा किया गया पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं का निरीक्षण ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन फिरोजाबाद में शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी । परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन श्री प्रवीन तिवारी द्वारा किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई गयी । तत्पश्चात अनुशासन, एकरूपता, मनोरंजन व उत्साह बनाए रखने हेतु रस्साकसी (टग ऑफ वार) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रस्साकसी में कुल 06 पुलिस टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मुख्य आरक्षियों की 04 टोली व जनपद पुलिस की 02 टोलियाँ रहीं । फाइनल मैच टोली नम्बर 04 व जनपद की क्यूआरटी टीम के मध्य हुआ जिसमें टोली नम्बर 04 विजेता रही । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा विजेता टोली नम्बर 04 के समस्त खिलाडियों को 500-500 रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया ।

परेड के पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड, लाइब्रेरी, कैंटीन, स्टोर, परिवहन शाखा, भोजनालय, आटाचक्की, बारबर शॉप, पुलिसकर्मियों के बैरक आदि का निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन / शिकोहाबाद, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन फिरोजाबाद एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

About Author

Join us Our Social Media