थाना रजावली पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन में प्रयुक्त 03 वाहनों को किया गया सीज ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना रजावली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25/26.09.2024 की रात्रि को चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन, तलाश व दबिश वांछित अभियुक्त के दौरान ग्राम रामनगर थाना रजावली के पास से एक जे0 सी0 बी0 मशीन व दो डम्पर को बिना अनुमति मिट्टी का अवैध खनन व परिवहन करते हुये पकडा गया है । जिसके संबंध में जिला खनन अधिकारी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर उपरोक्त को थाना रजावली पर लाकर दाखिल कर मु0अ0सं0 172/2024 धारा- उ0प्र0 उप खनिज (परिहार) नियमावली 2021 की धारा 03(1)/58 व खान एंव खनिज (विकास का विनियमन) अधि0-1957 की धारा 4/21 का अभियोग पंजीकृत किया गया है । उक्त वाहनों के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
बरामद वाहनों का विवरण-
1. जे0 सी0 बी0 मशीन चेसिस नम्बर HAR3DXINC03049215 तथा रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 82 AT 2201 वाहन स्वामी नाम पता अज्ञात ।
02. डम्पर रजि0 नम्बर UP 80 GT 6446 वाहन स्वामी नाम पता अज्ञात
03. डम्पर रजि0 नम्बर UP 83 AT 5154 का वाहन स्वामी नाम पता अज्ञात
खनन में प्रयुक्त वाहनों को बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री विनय कुमार मिश्र थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी तजापुर रजावली फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 अजय कुमार थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
4. रि0का0 59 गिरीश कुमार थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।