फिरोजाबाद में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन आज, माडलों के माध्यम से दिया जाएगा संदेश

फिरोजाबाद, में जिला विज्ञान क्लब द्वारा सोमवार को एमजी बालिका इंटर कॉलेज में एक जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में असंगठित क्षेत्र के किसान, शिल्पकार, कारीगर, मजदूर सहित वे लोग भाग लेंगे, जिनके पास प्रोफेशनल डिग्री नहीं है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य इन वर्गों के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को एक मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने माडलों के माध्यम से अपने विचार और संदेश प्रस्तुत कर सकेंगे।प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रतिभागी विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित माडल पेश करेंगे, जो सामाजिक, वैज्ञानिक और तकनीकी विकास पर केंद्रित होंगे। कार्यक्रम में विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया जा सकेगा और उन्हें अपने कौशल को और निखारने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को शिक्षा और डिग्री से परे उनके हुनर और क्षमता को पहचान दिलाना है। आयोजक मंडल के अनुसार, ऐसे आयोजनों से असंगठित क्षेत्र के लोगों की उभरती प्रतिभाओं को न केवल सम्मान मिलेगा, बल्कि उन्हें भविष्य में नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

About Author

Join us Our Social Media