WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन लंबित रखने वाले एवं बैंकों में अनावश्यक छोटी-छोटी बातों को लेकर लाभार्थियों को चक्कर लगवाने वाले बैंकर्स के विरुद्ध दिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश : जिलाधिकारी

लाभार्थियों खातो में पहुंचाएं पेंशन : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सी0एम0 डैशबोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत, परियोजना अधिकारी नेडा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कृषि, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, चिकित्सा, दुग्ध, दिव्यांग पेंशन, जल जीवन मिशन, पंचायती राज, पर्यटन, सामाजिक वानिकी, पशुधन, पिछड़ा वर्ग, मत्स्य, बाल विकास, समाज कल्याण, उपायुक्त उद्योग आदि विभाग की गहनता से समीक्षा की। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने तथा कार्यों में शिथिलता बरतने और कार्यों को धीमी गति से करने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस तथा विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लंबित आवेदन होने के कारण संबंधित बैंकों को कड़े निर्देश दिए की शीघ्रतापूर्ण लंबित आवेदनों को निस्तारण कर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाएं एवं उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो बैंके शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के अंदर शीथिलता व लापरवाही और लाभार्थियों को बैंक के अनावश्यक बार-बार चक्कर कटवा रही है उन बैंकर्स के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने कृषि रक्षा अधिकारी को कड़े निर्देश दिए की सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं और उनकी समस्याओं का त्वरित गति से निदान करें। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के खाते में धनराशि पहुंचना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खराब प्रगति पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए सहायक अभियंता और अवर अभियंताओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय स्वशासी चिकित्सालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि मरीजों की जांच मशीनों एवं उपकरणों को सही ढंग से संचालित कराये, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक फिरोजाबाद को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में बीपी मशीन, एक्स-रे मशीन, डायलिसिस मशीन, सी0टी0 स्कैन आदि मशीनों एवं मरीजों से जुड़े हुए एवं मरीजों की जांच करने वाले उपकरण सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो और मरीजों की चिकित्सा का अच्छी देखभाल हो जिससे मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
उन्होंने दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी को जोर देकर कहा कि दिव्यांग पेंशन की अत्यंत ही दयनीय स्थिति है लाभार्थियों के खाते में पेंशन नहीं पहुंच रही है, शीघ्रता पूर्वक पेंशन दिलाए जाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ दिव्यांगों के नए फार्म भरवाना भी सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media