WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26-08-2024 को एक महिला कमलेश (सरकारी टीचर) की हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुए मुख्य आरोपी 10,000 रुपये की ईनामियाँ वाँछित अभियुक्ता सीमा यादव को किया गिरफ्तार कब्जे से मृतका कमलेश के आधार कार्ड की एक छाया प्रति, दो अदद क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड की छाया प्रति व एक एमआई का मोबाइल फोन बरामद ।

 वाँछित अभियुक्ता सीमा यादव द्वारा मृतका कमलेश से लिए करीब 50 लाख रूपये के कर्ज (उधारी रूपये) को न देने के एवज में अपने अन्य साथियों संग मिलकर करवाई गयी थी हत्या ।

 वाँछित अभियुक्ता द्वारा मृतका कमलेश से धीरे-धीरे करके करीब 50 लाख रूपये लिए थे उधार …….

 वाँछित अभियुक्ता सीमा यादव आँगनवाड़ी के साथ- साथ प्रापर्टी डीलिंग का भी करती है काम…….

 वांछित अभियुक्तगण 1-सीमा यादव, 2-हरीशंकर उर्फ हरिओम व 3-टीटू उर्फ संदीप यादव की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा सभी पर 10-10 हजार रूपये का इनाम किये गये थे घोषित….

 दिनांक 01.08.204 को मुख्य अभियुक्त सीमा यादव के साथी बिल्लू उर्फ सागर पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम नगला गोकुल थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल ।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा गठित 03 पुलिस टीमों द्वारा वाँछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर लगातार दी जा रही है प्रभावी दबिश……..

दिनांक 27-08-2024 को मृतका के पुत्र वादी श्री चिराग यादव की तहरीर के आधार पर थाना नसीरपुर पर मु0अ0सं0 177/24 धारा 103(1),238 बीएनएस पंजीकृत किया गया जिसमें वादी की माँ महिला कमलेश यादव की हत्या कर दी गयी थी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा घटना के खुलासे हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था ।
गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर खास की सूचना पर हत्या में मुख्य 10 हजार की ईनामिया अभियुक्ता सीमा यादव पत्नी योगेन्द्र सिंह निवासी गली न0 4 एदल नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को दिनांक 05.09.24 को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पीछे कच्चे रास्ते से मृतका कमलेश का एक आधार कार्ड की छाया प्रति, दो अदद क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड की छाया प्रति व एक अदद एमआई का मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त हत्याकांड में दिनांक 01.09.24 को मुख्य आरोपी सीमा यादव के साथी बिल्लू उर्फ सागर पुत्र स्व0 रामप्रकाश निवासी नगला गोकुल थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साथ ही मुकदमा उपरोक्त में अन्य प्रकाश में आए वांछित अभियुक्तगण 1.हरीशंकर उर्फ हरिओम पुत्र अरविन्द निवासी नगला गुरूकुल थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद 2.टीटू उर्फ संदीप यादव पुत्र हरीबाबू निवासी हुकमपुरा(नगला केहरी) थाना घिरोर जनपद मैनपुरी की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा सभी पर 10-10 हजार रूपये का पुरूष्कार घोषित किया गया है । वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है ।

पूछताछ विवरणः-
हत्या की मुख्य अभियुक्ता सीमा यादव पत्नी योगेन्द्र सिंह यादव निवासी गली नं0 04 मोहल्ला एदलनगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ने पूछताछ पर बताया कि मेरी ससुराल मटसेना थाना क्षेत्र में ग्राम सौरामगढी/अहलादपुर में है । मैं ग्राम सौरामगढी में आँगनवाडी का काम करती हूँ और साथ ही साथ प्रोपट्री डीलिंग का भी काम कर लेती हूँ । । मेरी 2019 में बिल्लू यादव उर्फ सागर पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी ग्राम नगला गोकुल थाना बसई मोहम्मदपुर से जान पहचान हो गयी थी । बिल्लू यादव का साला टीटू उर्फ सन्दीप यादव पुत्र हरीबाबू निवासी ग्राम नगला केहरी थाना घिरोर जिला मैनपुरी भी काम करता था । सन 2019 में ही मेरी मुलाकात कमलेश पत्नी अनुज यादव निवासी जोशियान मोहल्ला चन्द्रवार गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद से हो गई थी । मैं प्रोपर्टी डीलिंग का काम करती थी इसलिये मैंने कमलेश से प्रोपर्टी में रूपये लगाने के लिये धीरे धीरे कर करीब 35 लाख रूपये ले लिये थे, कमलेश मुझे 05 परसेन्ट के हिसाब से ब्याज पर रूपये देती थी । फिर धीरे धीरे मुझे प्रोपर्टी में नुकसान हो गया और धीरे धीरे कमलेश के ब्याज के रूपये बढने लगे अब तक कुल करीब 50 लाख रूपये हो गये थे । जब मैं रोज रोज के तगादे से तंग व परेशान होने लगी तो मैंने यह बात अपने मिलने वाले बिल्लू यादव को बतायी और फिर हम दोनों ने उसको रास्ते से हटाने का प्लान बनाया । जिसके बाद बिल्लू अपने साथ अपना साला टीटू व अपने ही गांव के रहने वाले हरीशंकर पुत्र अरविन्द को मेरे घर पर लेकर आया और प्लान बनाया कि हम सब मिलकर कमलेश को रास्ते से हटा देगें । हरीशंकर व टीटू को एक एक लाख रूपये देने की बात तय हुई और दिनांक 26.08.2024 को मारने का प्लान बनाया गया क्योंकि 26 को जन्माष्टमी थी तो रोड पर भीड भाड कम रहती है । मैंने बिल्लू को 40 हजार रूपये एडवांस में हरीशंकर व टीटू को देने के लिये दिये । हम सब लोग प्लान के मुताबिक गाडी को मटसेना वाले रोड पर लेकर चल दिये । एक किलोमीटर चलने के बाद गाजीपुर पर बने मन्दिर के पास पहले से खडे टीटू को भी गाडी में बिठा लिया । जो आगे वाली सीट पर बैठ गया फिर ग्राम घडी चकरपुर पार करने के बाद सुनसान जगह देखकर मैंने, हरीशंकर तथा टीटू ने मिलकर कमलेश के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया बिल्लू लगातार गाडी को चलाता रहा । जब कमलेश की मृत्यु हो गयी तो उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिये वहां से फुलैची ,जलालपुर, लखनऊ एक्सप्रेस वे सर्विस रोड, शेरपुर, फतेहपुर कर्खा गढी चौराहा धर्मनगर होते हुए पुनन्छा गांव की तरफ गये क्योंकि टीटू को वहां की जानकारी थी कि वहां रोड के किनारे आस पास काफी जंगल झाडियाँ हैं । वहां पर कोई लाश को फेकते समय नहीं देख पायेगा । फिर हम चारों लोग गाडी से पुनन्छा वाले रोड पर पहुँचे और एक मोड के पास सुनसान जगह देखकर कमलेश की लाश को रोड के किनारे खाई में फेक दिया और वहां से आगे चले गये । फिर मैं डबरई के पास गाडी से उतर गयी और वे तीनों गाडी से मटसेना वाले रोड से होते हुए चले गये और फिर सबूत मिटाने के लिये गाडी को बैक्यूम व पानी प्रेशर से धुलवाकर गैराज में खडी कर दिया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
अभियुक्ता सीमा यादव पत्नी योगेन्द्र सिंह निवासी गली न0 4 एदल नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
अभियुक्ता सीमा यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0स0-177/2024 धारा 103(1)/238 बी0एन0एस0 थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1-मृतका का एक आधार कार्ड की छायाप्रति, पैन कार्ड की छाया प्रति व दो क्रेडिट कार्ड ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.थानाध्यक्ष श्री राजीव कुमार थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री जतिनपाल सिंह थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0(प्रशिक्षु) रितिक शर्मा थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 247 सोनू थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5.म0का0 1399 अनुराधा चौधरी थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।

सर्विलांस टीम-
सर्विलाँस सेल फिरोजाबाद
1.उ0नि0 अमित तोमर मय सर्विलांस टीम
2.उ0नि0 दीपक तिवारी मय एसओजी टीम

About Author

Join us Our Social Media