भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के कार्यकर्ताओं का लगातार 4 दिन से है धरना जारी
फिरोजाबाद। भाकियू महात्मा टिकैत ने 5 सूत्रीय ज्ञापन को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर दिया
जिसमें पहली मांग में श्रीराम किशन पुत्र गीतम सिंह निवासी लेखराजपुर, इटौरा थाना मटसेना की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन अवैध कब्जा किया जा रहा उसे रोकने की बात रखी है
दूसरी मांग में ग्राम पंचायत इटौरा की मरघटी पर दबंगों द्वारा अनैतिक रूप से कब्जा कर लिया है उसे कब्जा मुक्त किया जाए।
तीसरी मांग में आलू की फसल फसल के लिए सोसाइटियों पर डी ए पी की व्यवस्था पूर्ण रूप से कराए जाने की बात की गई है
चौथी मांग में सड़क पर आवारा घूम रहे गौवंश को पकड़वाया है जिससे किसान की फसलें नष्ट न हों।
अंतिम पांचवीं मांग में ग्राम पंचायत इटौरा में पानी की टंकी पाइप लाइन को जल्द ठीक कराया जाए और पानी की आपूर्ति बहाल कराई जाए।
कार्यकर्ताओं ने बताया के जल्द हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तो यूनियन अनिश्चित कालीन आंदोलन बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
जबकि प्रशासन से यूनियन के धरना की जानकारी होते ही अवैध कब्जा, निर्माण रुकवा कर संबंधित कार्यवाही शुरू कर दी है।