थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को चोरी की 01 ईको कार व 01 स्कूटी सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं चोरो के विरूद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01/09/2024 को देखरेख शान्ति व्यवस्था चैकिंग गस्त के दौरान मुखबिरखास की सूचना मु0अ0सं0 512/2024 धारा 303(2) बीएनएस में वाहन चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त आनन्द पुत्र निरंजन लाल निवासी आवास विकास कालौनी एटा रोड थाना कोतवाली नगर जिला एटा को तहसील टूण्डला से प्रतापपुर रोड पर बने शमशान घाट थाना क्षेत्र टूण्डला फिरोजाबाद को 01 ईको कार व 01 अदद स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 520/2024 धारा 35/106 वीएनएसएस व 317(2)/317(5)/318(4) बीएनएस थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
घटना का विवरण- पीताम्बरा गेस्ट हाउस एटा रोड थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद से दिनांक 25/26-08-2024 को एक ईको कार चोरी हुयी थी जिसके सम्बन्ध में मुकदमा वादी/वाहन स्वामी श्री संजीव कुमार तोमर पुत्र राजपाल सिंह निवासी कैला नगर फिरोजाबाद रोड थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद के द्वारा थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 512/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था । उक्त चोरी गयी ईको कार को सीसीटीवी कैमरों से दो अभियुक्तगण को जो एक लाल रंग की टीशर्ट पहने तथा एक नीले चैक सर्ट पहने एटा की तरफ ले जाते हुए देखा गया । सीसीटीवी कैमरो की फुटेज तथा मुखबिर के आधार पर अभियुक्तगण 1.आनन्द पुत्र निरंजन लाल निवासी आवास विकाश कालौनी एटा रोड थाना कोतवाली नगर जिला एटा, 2. कमल उर्फ संजय उर्फ राकेश पुत्र चरन सिंह निवासी मंगली रिजौर जनपद एटा हाल पता म0न0 162 ओ ब्लोक गीता इंकलव उत्तम नगर थाना बिन्दापुर दिल्ली का नाम प्रकाश में आया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
आनन्द पुत्र निरंजन लाल निवासी आवास विकास कालौनी एटा रोड थाना कोतवाली नगर जिला एटा
गिरफ्तार का दिनांक व स्थान – दिनांक 01-09-2024 , तहसील टूण्डला से प्रतापपुर रोड पर बने शमशान घाट थाना क्षेत्र टूण्डला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. बरामद ईको कार पर DL5CN8354 नम्बर प्लेट लगी हैं जिसको इ चालान एप से चैक किया गया तो इंजन न0 G12VN506855 व चेसिस न0 MA3ERLF1S00529667 शो कर रहा हैं जबकि बरामद ईको कार पर इंजन न0 G12BN342896 व चेसिस न0 MA3ERLF1S00367145 हैं उक्त चेसिस न0 MA3ERLF1S00367145 से इ चालान एप से चेक किया गया तो इसका रजिस्ट्रेशन न0 DL6CP3196 व पंजीकृत स्वामी मनोज पुत्र काली चरन निवासी के 428 स्ट्रीट न09 सोम बिहार रोड पुरी उत्तम नगर दिल्ली हैं।
2. बरामद स्कूटी बिना नम्बर प्लेट चैसिस नं0 ME4JF504EF7107908 इंजन नं0 JF50E72107931 सम्बन्धित मु0अ0सं0 406/2024 धारा 379 भादवि । ई- चालान एप्प पर चैक किया गया तो स्कूटी का नं0 UP80DH2518 व वाहन स्वामी इशाक अहमद पुत्र छोटे लाल निवासी हाउस न0 66/320 नारीपुरा थाना शाहगंज आगरा हैं।
3. 400 रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 512/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना टूण्डला फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त —
1.मु0अ0स0 578/2016 धारा 34, 411,420, 467, 468,471 थाना सिविल लाइन्स जनपद एटा ।
2.मु0अ0सं0 520/2024 धारा 35/106 वीएनएसएस व 317(2)/317(4)/318(4) बीएनएस थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 512/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
4.मु0अ0स0 406/2024 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री अनुज कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
2.उ0नि0 श्री आदेश कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3.उ0नि0 सावन कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
4.है0का0 15 मोहन सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
5.है0का0 672 सुशील कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद