थाना टूण्डला पुलिस टीम के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था चैकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर मोटर साइकिल चोरी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त आकाश पुत्र स्व0 वीरेन्द्र को प्रतापपुर मोड थाना क्षेत्र टूण्डला फिरोजाबाद से 01 मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस UP86AC8979 नम्बर प्लेट, चेसिस न0 MBLHAW11MHF63322, इंजन न0 HA11EVMHF49607 अंकित हैं सहित गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 513/2024 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(2)/317(5)/318(3)/ बीएनएस थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. आकाश पुत्र स्व0 वीरेन्द्र निवासी गांव खिरिया बनार थाना जैथरा जनपद एटा ।
बरामदगी का विवरण –
मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस UP86AC8979 नम्बर प्लेट लगी है, चेसिस न0 MBLHAW11MHF63322, इंजन न0 HA11EVMHF49607 अंकित हैं ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त –
1. मु0अ0स0 188/2022 धारा 379 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा ।
2. मु0अ0स0 192/2017 धारा 307 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा ।
3. मु0अ0स0 193/2017 धारा 414/420 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा ।
4. मु0अ0स0 224/2023 धारा 414 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा ।
5. मु0अ0स0 325/2024 धारा 379/411 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा ।
6. मु0अ0स0 400/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जैथरा जनपद एटा ।
7. मु0अ0स0 429/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जैथरा जनपद एटा ।
8. मु0अ0स0 430/2020 धारा 411/414 भादवि थाना जैथरा जनपद एटा ।
9. मु0अ0स0 158/2023 धारा 379/411 भादवि थाना बागवाला जनपद एटा ।
10. मु0अ0सं0 513/2024 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(2)/317(5)/318(4) बीएनएस थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्र0नि0 श्री अनुज कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री आदेश कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0 का0 15 मोहन सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 राजेन्द्र थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 राजेन्द्र थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।