मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में आधार अनुश्रवण समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गयी, इसमें मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में आधार बनाने हेतु विभिन्न विभागांे को दी गयी मशीनोें को सम्पूर्ण रूप से संचालित करने की बात कहीं। उन्हे विभिन्न विभागों द्वारा अवगत कराया गया की उन्हे जो मशीनें प्राप्त हुई वह समुचित तरीके से कार्य नही कर रही हैं। जनपद में कुल आधार बनाने हेतु 227 मशीन प्राप्त हुई परंतु इसमंे से संचालित 184 ही है। उन्हे बताया गया कि जनपद में कुल 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का 37 प्रतिशत, 5 से 18 वर्ष तक के लोगों का 100 प्रतिशत जबकि 18 वर्ष से उपर का भी 100 प्रतिशत हो चुका है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि आधार बनाने वाली मशीनों को दुरूस्त कराकर तीव्रता लाई जाए, जिससे जनपद के हर नागरिक की पहचान सुनिश्चित हो सके और शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उन्हे मिल सके। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एम पी सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष पांडे सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।