वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना एका पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त संजीव कुमार उर्फ संजू की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत मूल्य 17 लाख 18 हजार तीन सौ तिरेपन रूपये (17,18,353.00.00 रूपये) की अचल सम्पत्ती को मौके पर जाकर कुर्क करते हुए की गयी जब्तीकरण की कार्यवाही ।
🟩 गैंगस्टर अभियुक्त संजीव कुमार उर्फ संजू अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर अपराध बल्वा, हत्या, मारपीट तथा आपराधिक अभित्राष जैसी घटनाओं को देता है अंजाम……….
🟩 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों पर लगातार की जा रही है धारा 14(1) के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही…..
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी जसराना के पर्यवेक्षण में थाना एका पुलिस टीम मय राजस्व टीम द्वारा सम्बन्धित मु0अ0सं0 95/2024 धारा 2/3 गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद से सम्बन्धित गैंगस्टर अभियुक्त संजीव कुमार उर्फ संजू पुत्र मलखान सिंह निवासी नगला नदिया थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ति मूल्य 17 लाख 18 हजार तीन सौ तिरेपन रूपये (17,18,353.00 रूपये) को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है ।
क्र0सं0 सम्पत्ती का प्रकार कुर्क की गयी सम्पत्ती का मूल्य
1 मौजा दिहूली, तहसील जसराना में स्थित एक किता प्लॉट क्षेत्रफल 609.336 वर्गमीटर 13,40,540.00 रूपये
2 मौजा दिहूली, तहसील जसराना के गाटा संख्या 971 रकवा 2.464 है0 का 1/6 भाग का 1/5 भाग 3,77,813.40 रूपये
कुल योग— 17,18,353.40 रूपये
अभियुक्त संजीव कुमार उर्फ संजू पुत्र मलखान सिंह यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 23/2019 धारा 307,323,504 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0सं0 318/2021 धारा 504,506 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0सं0 466/2023 धारा 147,148,149,302 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4-मु0अ0सं0 568/2023 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
5-मु0अ0सं0 95/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।